विदेश

Published: May 13, 2021 08:53 AM IST

Plane Collisionडेनवर: हवा में दो विमानों की भयंकर भिडन्त, कोई हताहत नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

डेनवर.  अमेरिका (America-Denver) में डेनवर शहर के समीप दो छोटे विमानों (Air Panes) के बीच हवा में ही टक्कर हो गई, जिसमें एक विमान को बहुत क्षति पहुंची जबकि दूसरे विमान के पायलट को सुरक्षित नीचे उतरने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल करना पड़ा।

गनीमत यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ।राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और दक्षिण मेट्रो दमकल बचाव सेवा के अनुसार, दोनों विमान बुधवार को डेनवर उपनगर में एक छोटे क्षेत्रीय हवाईअड्डे पर उतरने की तैयारी कर रहे थे जब उनकी भिडन्त हो गई। 

एरापाहोए काउंटी में शेरिफ के सहायक जॉन बार्टमैन ने कहा, ‘‘विमान में सवार सभी लोग ठीक हैं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा, यह अविश्वसनीय था।” फेयरचाइल्ड मेट्रोलाइनर विमान में केवल पायलट ही सवार था और विमान को भारी नुकसान पहुंचने के बावजूद वह सुरक्षित उतर गया। 

दूसरे विमान सिरस एसआर22 में पायलट और एक यात्री था और उन्होंने नीचे उतरने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल किया। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने ट्वीट किया कि वह घटना की जांच के लिए दल भेज रहा है।