विदेश

Published: Jun 17, 2023 01:47 PM IST

Uganda ISIS Attackयुगांडा : ISIS के आतंकियों ने स्कूल में किया हमला, 25 छात्रों को उतारा मौत के घाट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. युगांडा (Uganda) से मिल रही बड़ी खबर, यहां के एक स्कूल में ISIS से जुड़े हमलावरों ने एक बड़ा अटैक कर दिया। इस हमले में 25 छात्रों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। 

जानकारी के अनुसार ये बड़ा आतंकवादी हमला युगांडा के एलाइड डेमोक्रैटिक फोर्सेस (ADF) ने म्पोंडवे के लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल में किया गया है। बता दें कि ADF ने इससे पहले बीते अप्रैल में भी एक गांव में हमला किया था, जिसमें 20 लोगों इन लोगों ने मौत के घाट उतारा था।

मिली खबर के अनुसार, ये हमला शुक्रवार देर रात मपोंडवे में लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल पर किया गया। इसके साथ ही आतंकियों ने एक छात्रावास को आग के हवाले कर दिया और उनका खाना लूटकर ले गए। 

मामले पर युगांडा पुलिस ने एक ट्वीट कर बताया कि अब तक स्कूल से 25 शव बरामद किए गए हैं। वहीं आठ लोग यहां घायल भी मिले हैं जिन्हें पास के ही बवेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद सैनिकों ने हमलावरों का पीछा भी किया था। लेकिन यह हमलावर कांगो के विरुंगा नेशनल पार्क की ओर भागने में सफल हो चुके थे।