विदेश

Published: Sep 22, 2021 03:01 PM IST

Britain-Covishieldब्रिटेन ने अपने ताजा यात्रा परामर्श में कोविशील्ड को स्वीकृत टीके के तौर पर शामिल किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

लंदन: ब्रिटेन (Britain) सरकार ने भारत (India) में निर्मित ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके (Covid-19 Vaccine) कोविशील्ड (Covishield) को बुधवार को अपने अद्यतन अंतरराष्ट्रीय यात्रा (International Travel) परामर्श में शामिल कर लिया।

इससे पहले, ब्रिटेन के नये यात्रा नियम के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) द्वारा बनाए गए कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के टीकाकरण को मान्यता नहीं दी गई थी और ब्रिटेन पहुंचने पर उन्हें 10 दिनों के पृथक-वास में रहने की जरुरत बताई गई थी।

ब्रिटेन के इस फैसले की व्यापक निंदा हुई थी। ब्रिटिश सरकार के नए फैसले का मतलब है कि कोविशील्ड टीके की दोनों खुराकें ले चुके लोगों को 10 दिनों के पृथक वास में रहने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही उन्हें यह भी नहीं बताना होगा कि वह ब्रिटेन में कहां रहेंगे।

ब्रिटेन के परिवहन विभाग और स्वास्थ्य एवं समाज देखभाल विभाग की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है, ‘एस्ट्राजेनेका कोविशील्ड, एस्ट्राजेनेका वैक्सजेवरिया और मॉडर्ना टाकेडा जैसे चार टीकों को स्वीकृत टीकों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।” इसमें कहा गया है, ”आपके लिये ब्रिटेन आने से 14 दिन पहले टीके की दोनों खुराकें लेना अनिवार्य है।”