विदेश

Published: Apr 17, 2021 04:37 PM IST

Ukraine Diplomat Detainedरूस की गोपनीय सूचना हासिल करने के आरोप में यूक्रेन के राजनयिक को हिरासत में लिया गया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Picture

मॉस्को: रूस (Russia) ने देश की मुख्य सुरक्षा एजेंसी (Security Agency) के डाटाबेस से कथित तौर पर गोपनीय सूचना हासिल करने के लिए यूक्रेन (Ukraine) के एक राजनयिक (Diplomat) को हिरासत (Custody) में लिया है। फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) ने शनिवार को बताया कि सेंट पीटर्सबर्ग में यूक्रेन के महावाणिज्यदूत को शुक्रवार को एक रूसी नागरिक के साथ मुलाकात के दौरान गिरफ्तार (Arrest) किया गया।

एफएसबी का आरोप है कि मुलाकात के दौरान उन्होंने ‘‘कानून लागू करने वाली एजेंसियों और एफएसबी के डाटाबेस से गोपनीय प्रकृति की सूचनाएं” हासिल कीं।

रूस की संवाद समितियों ने एफएसबी के बयान जारी किए जिसमें और अधिक ब्यौरा नहीं दिया हुआ है। यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में सीमा के पास रूसी सैनिकों की मजबूत उपस्थिति और रूस तथा यूक्रेन के मध्य बढ़ते तनावों के बीच राजनयिक को गिरफ्तार किया गया है।