01:45 AMNov 08, 2020
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने किया कमला हैरिस का डांसिंग वीडियो शेयर

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने किया कमला हैरिस डांसिंग वीडियो शेयर, फेसबुक पर लिखा, ''भारतीय मूल की कमला हैरिस का झूम बराबर झूम।दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद थिरक उठीं।''

01:28 AMNov 08, 2020
पीएम मोदी ने कमला हैरिस को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कमला हैरिस को बधाई दी। पीएम ने लिखा, ”हार्दिक बधाई कमला हैरिस! आपकी सफलता पथभ्रष्ट करने वाली है, और न केवल आपकी चित्तियों (रिश्तेदारों) के लिए, बल्कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी बहुत गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे

00:53 AMNov 08, 2020
सोनिया ने बाइडेन और कमला हैरिस के निर्वाचन पर बधाई दी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जो बाइडेन के अमेरिका का राष्ट्रपति और भारतीय मूल की कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर जो बाइडेन को कांग्रेस पार्टी की तरफ से बधाई देती हूं।'' सोनिया ने कमला हैरिस को भी बधाई दी और कहा कि भारत अमेरिका के साथ ऐसे नजदीकी रिश्ते की उम्मीद करता है जो इस क्षेत्र एवं पूरे विश्व में शांति और विकास के लिए फायदेमंद हो। 

00:39 AMNov 08, 2020
मोदी ने दी बाइडेन को बधाई

मोदी ने दी बाइडेन को बधाई, कहा, 'आपको इस शानदार जीत पर मैं बधाई देता हूं। अमेरिका के उपराष्ट्रपति रहते हुए आपने भारत-अमेरिका रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए अतुलनीय काम किया है। मैं आपके साथ मिलकर दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हूं।'

00:17 AMNov 08, 2020
महबूबा मुफ्ती ने बाइडेन, हैरिस को जीत की बधाई दी

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को जो बाइडेन के अमेरिका का राष्ट्रपति और भारतीय मूल की कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही ‘दक्षिणपंथी उग्रवाद' सिर्फ इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुईं कमला हैरिस को बधाई। उनकी जीत से दुनिया के बाकी हिस्सों को उम्मीद है कि दक्षिणपंथी उग्रवाद और विभाजन और घृणा फैलाने वाले डोनाल्ड ट्रम्प की तरह इतिहास के पन्नों पर सिमट कर रह जाएंगे।''

00:16 AMNov 08, 2020
ट्रंप ने किया जीत का दावा, मीडिया संस्थानों ने कहा ‘बाइडेन हैं विजेता'

अमेरिका में प्रमुख मीडिया संस्थानों द्वारा डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को विजेता बताए जाने के बीच उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को खुद को विजयी घोषित किया। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘इस चुनाव में मैं जीता, वह भी बड़े अंतर से''। हालांकि कई मीडिया संस्थानों ने अपनी खबरों में बताया है कि ट्रंप चुनाव हार चुके हैं और अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन होंगे। ट्विटर ने तुरंत ही ट्रंप के ट्वीट के साथ यह संदेश डाल दिया कि ‘‘जब यह ट्वीट किया गया तब संभवत: आधिकारिक स्रोतों ने विजेता की घोषणा नहीं की थी।'' ट्रंप ने चुनाव में धांधली के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों के भीतर ‘‘कुछ गड़बड़ी हुई है'' और पेन्सिल्वेनिया में लाखों मत अवैध तरीके से लिए गए। अमेरिका के कई राज्यों में मतगणना अभी चल ही रही है। 

23:37 PMNov 07, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमला हैरिस को दी बधाई  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमला हैरिस को दी बधाई

23:12 PMNov 07, 2020
कमला हैरिस का ट्वीट, 'जो बाइडेन को फ़ोन कर दी बधाई। 

कमला हैरिस का ट्वीट, 'जो बाइडेन को फ़ोन कर दी बधाई।

23:07 PMNov 07, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाइडेन को दी बधाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाइडेन को दी बधाई। ट्वीट कर राहुल ने लिखा, राष्ट्रपति-इलेक्ट के लिए बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिका को एकजुट करेंगे और मजबूत दिशा प्रदान करेंगे।

22:54 PMNov 07, 2020
बाइडेन ने कहा- आप ने मुझ पर जो विश्वास रखा है, मैं उस पर कायम रहूंगा

बाइडेन ने कहा, 'आगे का काम कठिन होगा। मैं आपसे यह वादा करता हूं कि, चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं, मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति बनूंगा। आप ने मुझ पर जो विश्वास रखा है, मैं उस पर कायम रहूंगा।'

Read more


वाशिंगटन: अमेरिका (America) में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) महत्वपूर्ण राज्यों जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से आगे चल रहे हैं और वह करीबी मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के करीब दिखाई दे रहे हैं। व्हाइट हाउस (White House) पहुंचने के लिए किसी को भी 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ में से 270 वोट हासिल करना जरूरी है। 

बाइडेन पेनसिल्वेनिया में 9,000 से अधिक मतों और जॉर्जिया में 1,500 से अधिक मतों से आगे हैं। अमेरिका में पिछले तीन दिन से मतगणना जारी है और अब भी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आगामी चार साल के लिए देश का नेतृत्व कौन करेगा। नवीनतम अनुमानों के अनुसार, बाइडेन को 264 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिले हैं जबकि ट्रंप को 214 मिले हैं। 

इस बीच, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि वह चुनावी कदाचार के खिलाफ अदालत जाएंगे। उन्होंने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया लेकिन वह अपने आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं सके। ऐसे में अमेरिका के कई समाचार चैनलों ने ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन के सीधे प्रसारण को बीच में रोक दिया। ट्रंप का प्रचार दल पहले ही पेनसिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और नवादा में मुकदमे दर्ज करा चुका है। उन्होंने विस्कॉन्सिन में भी मतों की दोबारा गिनती किए जाने की मांग की है। बाइडेन के प्रचार दल ने आरोपों से इनकार किया है।