विदेश

Published: Nov 20, 2020 12:19 PM IST

अमेरिका चुनावट्रंप को बड़ा झटका: रिपब्लिक पार्टी के गढ़ जॉर्जिया में हुई दोबारा वोटों की गिनती में बाइडन जीते

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) का मजबूत गढ़ माने जाने वाले राज्य जॉर्जिया (Georgia) से डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के जो बाइडन (Joe Biden) जीत गए हैं। पुनर्मतगणना के बाद राज्य के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही बाइडन 1992 के बाद इस महत्वपूर्ण राज्य से जीतने वाले पहले डेमोक्रेट बन गए हैं।

करीब पचास लाख मतों की गणना अधिकारी मशीन के बजाए हाथों से कर रहे थे जिसमें कई दिन का वक्त लगा। इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के बाइडन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मुकाबले 12,284 मतों से जीते। पुनर्मतगणना से पहले बाइडन करीब 14,000 मतों से आगे चल रहे थे।

जॉर्जिया के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ब्राड राफेंसपरगर ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘जॉर्जिया के पहले राज्यव्यापी ऐतिहासिक ऑडिट ने इस बात की पुन: पुष्टि कर दी कि राज्य की नई सुरक्षित मतपत्र प्रणाली में सटीक गणना करके परिणाम दिए गए।”

इससे पहले 1992 में बिल क्लिंटन (Bill Clinton) जॉर्जिया से जीते थे। अधिकारियों ने कहा कि ऑडिट से यह पुष्टि हो गई है कि तीन नवंबर को हुए चुनाव में कोई धोखाधड़ी या अनियमितता नहीं हुई।