विदेश

Published: Aug 06, 2021 09:35 AM IST

Plane Crashअमेरिका: अलास्का में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जुनो (अमेरिका). पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों पर ले जाने वाला एक विमान बृहस्पतिवार को दक्षिणपूर्व अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त (Alaska Plane Crsah)  हो गया और उसमें सवार सभी छह लोग मारे गए। अमेरिकी तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी।

तटरक्षक बल एवं संघीय विमानन प्रशासन की ओर से बताया गया कि विमान की आपात स्थिति दर्शाने वाली बत्ती देर रात करीब 11.20 बजे सक्रिय हुई और तभी विमान केटचिकान के पास मिस्टी जॉडर्स नेशनल मॉन्यूमेंट के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

तटरक्षक बल को विमान का मलबा मिलने के बाद हेलिकॉप्टर के माध्यम से दो बचावकर्मियों को दुर्घटनास्थल पर उतारा गया, जिन्होंने बताया कि हादसे में कोई जीवित नहीं बचा है। विमान हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की जांच करेंगे। इससे पहले, 2019 में दो पर्यटक विमानों की हवा में टक्कर हो गई थी और दोनों विमानों में सवार 16 लोगों में से छह की मौत हो गई थी।