विदेश

Published: Mar 17, 2021 09:09 PM IST

US Troops- Afghanistanराष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी पर कहा- 1 मई तक बुलाना कठिन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

वाशिंगटन: राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है एक मई तक अफगानिस्तान (Afghanistan) से सैनिकों (Troops) की वापसी करना अमेरिका (America) के लिए कठिन होगा लेकिन पूरी तरह से सेना की वापसी में ज्यादा समय नहीं लगेगा। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और तालिबान (Taliban) के बीच हुए समझौते के तहत एक मई तक अमेरिका को अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी करनी है।

एबीसी न्यूज के जॉर्ज स्टीफेनोपुलस को दिए एक साक्षात्कार में बाइडन ने कहा कि वह सेना की वापसी के मुद्दे पर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। तय समय सीमा तक सैनिकों की वापसी के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह संभव है लेकिन कठिन है।” उन्होंने कहा कि यदि समय सीमा आगे बढ़ाई जाती है तो इस प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगेगा।