विदेश

Published: Oct 19, 2020 01:25 PM IST

अमेरिका चुनावभारत-अमेरिका के अच्छे संबंध के लिए ट्रम्प को वोट दें: भारतीय समूह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

न्यूयॉर्क: भारतीय-अमेरिकियों (Indian-Americans) के एक समूह (Group) ने अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को भारत (India) को एक ‘‘अच्छा दोस्त” बताते हुए समुदाय के लोगों से ट्रंप को मतदान करने की अपील की है।

‘ट्रम्प विक्ट्री इंडियन अमेरिकन फाइनेंस कमेटी’ के सह-अध्यक्ष अल मेसन ने रविवार को कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में पहली बार एक शक्ति के रूप में उभ्ररे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आपका समर्थन राष्ट्रपति ट्रम्प की जीत में योगदान देगा।” भारतीय उद्योगपति चिंटू पटेल ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक चुनाव है, जहां हम सबको एक आसान सा फैसला लेना है। क्या हम बेहतर अर्थव्यवस्था, कम कर और छोटी सरकार चाहते हैं, तो आइए राष्ट्रपति ट्रम्प का फिर से चुनाव करें? आप भारत के लिए एक अच्छा दोस्त बनाना चाहते हैं, आए, राष्ट्रपति ट्रम्प का चुनाव करें।”

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा। चुनाव में ट्रम्प का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से है।