विदेश

Published: Jun 20, 2020 10:59 AM IST

अमेरिका चुनाव अश्वेत अश्वेत महिला क्यों नहीं ? उपराष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन ने उम्मीद जताई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन. डेमोक्रेटिक पार्टी में काले लोगों की अहम भूमिका स्वीकार करने तथा देशभर में नस्लवाद एवं असमानता के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर जो बाइडेन से उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी काली महिला को उम्मीदवार बनाने की मांग बढ़ रही है। यह स्थिति बृहस्पतिवार को तब और स्पष्ट हो कर सामने आई जब मिन्नेसोटा की श्वेत सीनेटर ऐमी क्लोबेशार उप राष्ट्रपति पद की दौड़ से हट गईं।

उन्होंने एमएसएनबीसी से कहा, ‘‘यह काले रंग की महिला को उम्मीदवार बनाने का समय है।” राष्ट्रपति पद के संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन पहले ही उप राष्ट्रपति पद के लिए किसी महिला को चुनने की बात कह चुके हैं ताकि पार्टी के आधार को मजबूत किया जाए और इतिहास रचा जाए। पिछले महीने अफ्रीकी मूल के काले नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हत्या के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच अनेक डेमोक्रेटिक रणनीतिकारों ने कहा है कि उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए काले रंग की महिला को चुनने पर आम-सहमति बन रही है। हिलेरी क्लिंटन के लिए 2016 में चुनाव प्रचार की प्रवक्ता रहीं कारेन फिने ने कहा, ‘‘पसंद करें या न पसंद करें, मुझे लगता है कि यह सवाल तो उठने ही लगा है कि क्यों नहीं कोई काली महिला (बने)?”(एजेंसी)