विदेश

Published: Sep 14, 2020 09:12 AM IST

अमेरिका जंगल आगअमेरिका में जंगल में लगी आग से अब तक 35 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ओरेगन. अमेरिका के दक्षिणी ओरेगन (Southern Oregon) में भीषण आग लगने (West Coast fires) से कई लोगों के लापता होने की खबर के बीच अधिकारियों ने बताया कि सप्ताहांत तक जंगल में लगी आग (Wildfires)के कारण कैलिफोर्निया (California) से लेकर वाशिंगटन तक कम से कम 35 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने पिछले सप्ताह बताया था कि ऐशलैंड क्षेत्र में जंगल में लगी आग के कारण करीब 50 लोग लापता हो सकते हैं।

लेकिन जैक्सन काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने शनिवार की देर रात बताया कि आग से चार लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही लापता लोगों की संख्या अब कम है। वहीं पिछले एक सप्ताह के भीतर ओरेगन में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कई लोग लापता हैं और अभी मृतक संख्या बढ़ सकती है। वहीं कैलिफोर्निया में 24 लोगों और वाशिंगटन में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इन सभी तीन राज्यों के डेमोक्रेटिक गवर्नर ने जलवायु परिवर्तन को इस भीषण आग के लिए जिम्मेदार ठहराया है।(एजेंसी)