विदेश

Published: Jan 26, 2024 03:32 PM IST

Women Died in New Yorkन्यूयॉर्क में बिस्किट खाने से महिला डांसर की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
महिला की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) शहर में बेहद ही चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहा बिस्किट खाने से एक महिला नृत्यांगना (Dancer) की मौत हो गई है । इस कुकीज़ (Cookies) में मूंगफली थी। यह एक स्तंभ कर वाली घटना है बताया जाता की महिला एक डांसर थी, जो वह परफोर्मेंस देने पहुंची थी। 

राज्य के स्वास्थ्य एवं उपभोक्ता सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि कुकीज़ में गैर-सूचीबद्ध सामग्री के रूप में मूंगफली शामिल थी। 

कनेक्टिकट में एक सामाजिक समारोह में उन्हें खाने के बाद न्यूयॉर्क निवासी महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान ‘ओर्ला बैक्सेंडेल’ के रूप में की गई। उनकी 11 जनवरी को मौत हो गई। 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टू लियोनार्ड ने मंगलवार को घोषणा की कि 6 नवंबर से 31 दिसंबर तक कनेक्टिकट में डैनबरी और न्यूविंगटन में उसके किराने की दुकानों में बेची गई ‘वेनिला फ्लोरेंटाइन कुकीज़’  को वापस ले लिया गया है। खुदरा विक्रेता ने कहा कि हॉलिडे कुकीज़ के लगभग 500 पैकेज बेचे गए।