विदेश

Published: Sep 26, 2020 09:18 AM IST

रूस नवेलनीनवेलनी ने रूसी पायलटों, डॉक्टरों को धन्यवाद दिया, कहा : आप अच्छे लोग हैं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मास्को. जर्मनी (Germany) में इलाज कर रहे रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी (Alexei Navalny) ने उनके बीमार हो जाने पर तुरंत कदम उठाने के लिए रूसी पायलटों (Russian pilots) और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद दिया है। नवेलनी (44) की पिछले महीने साइबेरिया से (Siberia) मास्को की उड़ान में तबीयत खराब हो गयी थी। 20 अगस्त को वह बेहोश हो गए थे और कोमा में चले गए थे। वह करीब तीन महीने तक कोमा में रहे। उन्होंने शुक्रवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि पायलटों ने तुरंत विमान को ओम्स्क हवाई अड्डे पर उतारा और चिकित्साकर्मियों ने दिए गए जहर की पहचान करते हुए तुरंत “एट्रोपिन” की एक खुराक दी।

उन्होंने लिखा, “धन्यवाद, अंजान अच्छे दिल वाले दोस्त। आप अच्छे लोग हैं।” राजनेता ने अपनी पत्नी यूलिया को गले लगाते हुए एक फोटो भी पोस्ट की है। नवेलनी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आलोचक रहे हैं। उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में अस्पताल से छुट्टी मिली है। इस बीच रूसी अधिकारियों ने आपराधिक जांच शुरू करने के अंतरराष्ट्रीय दबाव का विरोध करते हुए कहा है कि विपक्षी नेता के शरीर में कोई जहरीला तत्व नहीं पाया गया है। रूस ने जर्मनी, फ्रांस और स्वीडन से उनके निष्कर्षों को साझा करने की मांग की है। (एजेंसी)