फाइल फोटो
फाइल फोटो

Loading

अमरावती. एसआरपीएफ गुट क्रमांक 9 में जलापूर्ति विभाग में पीतल के नलों के सामग्री में 1 लाख 51 हजार की धोखाधड़ी करने के मामले में वाटर सप्लाई इंचार्ज नायक पुलिसकर्मी  राहुल भास्करराव वानखेडे (ब.नंबर 807) के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

नल सामग्री में धांधली
एसआरपीएफ कंपनी के पुलिस निरीक्षक मारुति बाबूराव नेवारे ने फ्रेजरपुरा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि एसआरपीएफ के जलापूर्ति विभाग में वाटर सप्लाई इंचार्ज के रूप में  नायक पुलिसकर्मी राहुल वानखडे कार्यरत थे, जिनके कार्यकाल में सरकारी निवास स्थान में जलापूर्ति के लिए 2,001 पीतल की नल की टोटी व 514 स्टॉप कॉक समेत 2,555 लगाने थे, जिसमें से 1,781 पीतल नल की टोटी व 454 पीतल स्टॉप कॉक समेत 2,235 नल टोटी की धोखाधड़ी कर 1 लाख 51 हजार 79 की सरकारी संपत्ति में धांधली की है. यह तथ्य सामने आते ही रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया है.