8.27 लाख हेक्टेयर के नियोजन में जुटा कृषि विभाग, संभाग में 1.81 लाख हे. बढ़ेगी बुआई

Loading

अमरावती. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अच्छी बारिश के चलते संभाग के 1 लाख 81 हजार हेक्टेयर क्षेत्र यानी 28 फीसदी अधिक क्षेत्र पर रबी की बुआई करने का नियोजन तैयार किया है.  गेंहू और चने का क्षेत्र बढ़ने  से मौसम ने साथ दिया  तो रिकार्डतोड़ उत्पादन होने की संभावना भी जताई जा रही है. प्रतिवर्ष विभाग द्वारा संभाग के 6 लाख 46 हजार 075 हेक्टेयर क्षेत्र में नियोजन किया जाता है. जबकि इस वर्ष संभाग में 8 लाख 27 हजार 873 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर रबी की बुआई होने की संभावना विभागीय कृषि कार्यालय ने जताई है. 

अत्याधिक बारिश का मिलेगा फायदा

कृषि विभाग की माने तो अत्याधिक फसलें बारिश के कारण खरीफ की फसलें बर्बाद हो चुकी है.   किसान अब पूरी तरह से रबी की फसलों पर निर्भर है. संभाग में गत वर्ष की तुलना में बारिश का प्रमाण अच्छा रहने से उसका लाभ गेहूं व चने के साथ साथ तील, सूर्यफूल समेत रबी फसलों को मिलेगा. इसलिए विभाग ने भी गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नियोजन भी बढ़ा दिया है. विभाग की माने तो बुलढाना जिले में रबी की बुआई रिकार्डतोड़ होने वाली है. जबकि वाशिम जिले में बुआई का प्रमाण अन्य जिलों की तुलना में कम है.

बढ़ेगा चना व गेहू का रकबा

अत्याधिक बारिश के कारण इस वर्ष गेहू व चने का रकबा बढ़ने की संभावना जताई है. जमीन में नमी रहने से असिंचित क्षेत्र में भी चने की बुआई अधिक होगी. विशेषज्ञों की माने तो अत्याधिक बारिश के कारण ठंड का प्रमाण भी बढ़ेगा इसलिए गेहूं के लिए भी यह मौसम अच्छा साबित होगा. विभाग की माने तो वर्ष 2019-20 में विभाग द्वारा तय किए गए नियोजन से अधिक रबी की बुआई हुई थी. इसलिए विभाग ने इस वर्ष उससे भी अधिक नियोजन किया है. 

बढ़ने व घटने की संभावना

कृषि विभाग ने रबी की बुआई का नियोजन पूर्ण किया है. गत वर्ष विभाग के नियोजन से अधिक 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर पर बुआई हुई थी. इसलिए इस वर्ष विभाग ने ही औसतन क्षेत्र की तुलना में प्रस्तावित क्षेत्र बढ़ा दिया है. गत वर्ष संभाग में 6 लाख 46 हजार हेक्टेयर का ही नियोजन किया था  जिसकी तुलना में 128 फीसदी बुआई अधिक हुई थी. इस वर्ष भी क्षेत्र में कम-अधिक होने की संभावना है. -अर्चना निस्ताने, सांख्यिकी अधिकारी

वर्ष 2020-21 में रबी का प्रस्तावित बुआई क्षेत्र (हेक्टेयर)

जिला औसतन क्षेत्र प्रस्तावित क्षेत्र

अमरावती 1451.81 1781.48

बुलढाना 1784.36 2259.29

अकोला 1079.76 1176.60

वाशिम 821.66 1123.21

यवतमाल 1323.16 1938.23

कुल 6460.75 8278.73