जिले में 13 नए मरीज मिले, कृष्णानगर में एक ही परिवार के 6 सदस्य पाजिटिव

Loading

अमरावती. शहर में अनलॉक के बाद कोरोना नए-नए क्षेत्रों में पहुंच रहा है. रामपुरी कैम्प के कृष्णानगर में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोनाग्रस्त मिले है. बुधवार की सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 13 नए मरीज पाजिटिव मिले है, जिनमें सोनल कालोनी निवासी 55 वर्षीय महिला व 28 वर्षीय महिला, दर्यापुर के नांदरुण निवासी 50 वर्षीय पुरुष, दर्यापुर निवासी 48 वर्षीय पुरुष, राजापेठ एमआइडीसी विदर्भ प्रीमियम सोसाइटी निवासी 35 वर्षीय महिला, राजापेठ निवासी 53 वर्षीय पुरुष, बडनेरा जूनी बस्ती निवासी 36 वर्षीय पुरुष तथा कृष्णानगर में एक ही परिवार के 5 पाजिटिव रिपोर्ट आई है, जिसमें 64 वर्षीय महिला, 53 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय पुरुष तथा 1 वर्षीय बालक का समावेश है, जिससे जिले में अब तक 582 कोरोना मरीज हो गए हैं.

कोरोना का दहशत
कृष्णानगर निवासी शख्स की जयस्तंभ चौक परिसर में इलेक्ट्रीकल सामान की दूकान है. इस शख्स की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है, जिसके संपर्क में आने से उसके परिवार के एक साथ 5 सदस्य पाजिटिव आये है, जिसमें पत्नी, बेटा, बहू, पोता तथा एक रिश्तेदार महिला का समावेश है. रामपुरी कैम्प के बाद कृष्णानगर में कोरोना के मरीज मिलने से पूरे परिसर में दहशत निर्माण हो गई है.

सोनल कालोनी में मां व पत्नी संक्रमित
शेगांव नाका रोड के सोनल कालोनी निवासी वाइन कंपनी की डीलरशीप चलाने वाले एक शख्स की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी, जिसके संपर्क में आने से उसकी 28 वर्षीय पत्नी व 55 वर्षीय मां की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है.