police

Loading

अमरावती. लोगों की जानो-माल की सुरक्षा में 24 घंटे व्यस्त रहने वाला पुलिस महकाम कोरोना महामारी के संकट में नागरिकों की जान बचाने अपनी जान की बाजी लगाकर 6 माह से कोरोना संक्रमण से मुकाबला कर रहा है. कोरोना योध्दा के रुप में रात-दिन सडक पर तैनात रहकर नियमों का पालन कराने प्रयास कर रहे है. जिससे अब शहर व ग्रामीण पुलिस भी कोरोना का शिकार हो रहे है. जिले में अब तक 169 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए है, जिसमें से 3 कोरोना योध्दा शहीद हो गए, जबकि 150 पुलिस कर्मी इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, वहीं 16 पुलिस कर्मियों पर इलाज चल रहा है.

सिटी में सर्वाधिक 95 संक्रमित

कोरोना संक्रमण पर प्रतिबंध लगाने मनपा, स्वास्थ के साथ पुलिस महाकामा लगातार 6 माह से जुटा हुआ है. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना से सभी नियमों का सख्ती से पालन कराने पुलिस डे नाईट ड्यूटी पर तैनात है. जिससे कोरोना अब उन्हें भी शिकार बना रहा है. जिले में अब तक 169 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए है, जिसमें से सिटी में सर्वाधिक 95 पुलिस कर्मी का समावेश है, जिसमें 10 अधिकारी व 85 कर्मी है. वहीं ग्रामीण में 74 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए है, जिसमें 8 अधिकारी व 66 कर्मी का समावेश है. जिसमें से शहर पुलिस की एक महिला कर्मी व एएसआइ की मौत हुई है, जबकि ग्रामीण में एक जमादार ने कोरोना से दम तोड़ा है.

16 पुलिस कर्मियों पर इलाज जारी

कोरोना वायरस से जंग जीत कर कुल 150 कर्मी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए है, जिसमें शहर में 79 पुलिस कर्मी तथा ग्रामीण में 61 कर्मियों का समावेश है, जबकि 16 पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है. जिसमें शहर पुलिस के 4 व ग्रामीण के 12 कर्मियों का समावेश है. 

पुलिस महाकामे की स्थिति

शहर ग्रामीण

95 कर्मी संक्रमित 74 कर्मी संक्रमित

2 कर्मी मृत्यु 1 कर्मी मुत्यु

61 डिस्चार्ज 89 डिस्चार्ज

12 इलाजारत 4 इलाजारत