Stop doing politics, Yashomati said

    Loading

    अमरावती. जिले में जल समृद्धि से कृषि उत्पादकता बढ़ाई जा सके, इसलिए गांव गांव में सीमेंट नाला, बांध आदि जलसंधारण के कामों को गति दी जा रही है. इसी क्रम में मृदा व जलसंधारण विभाग की ओर से कठोरा खुर्द, टाकली जहांगीर, नांदगांव पेठ, रामगांव में द्वारयुक्त सीमेंट नाले के निर्माण कार्य, गहराईकरण आदि 2.50 करोड के कार्यों का शुभारंभ एड.यशोमति ठाकुर के हाथों किया गया. इस मौके पर पसं सभापति संगीता तायडे, बालासाहब देशमुख, वीरेंद्र यादव, तहसीलदार संतोष काकड़े उपस्थित थे.

    समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण करे काम

    जिले के कटोरा खुर्द के सीमेंट नाले का निर्माण तथा गहराईकरन का मूल्य 1 करोड़ 7 लाख रु., टाकली जहांगीर में 77 लाख 90 हजार रुपए, नांदगांव पेठ व  रामगांव में 60 लाख रु. की निधि से काम किए जा रहे है. ऐसे विभिन्न काम जिले में जगह-जगह किए जाएंगे. इसी तर्ज पर नए कामों का नियोजन भी किया जाएगा. आवश्यकता अनुसार सभी कामों को निधि उपलब्ध कराया जाएगा. जल संधारण काम के लिए निधि की कमी नहीं पड़ने देंगे ऐसा आश्वासन भी पालक मंत्री ने इस समय दिया. साथ ही प्रत्येक काम गुणवत्तापूर्ण और तय समय पूर्ण करने  के निर्देश प्रशासन को दिए.