आईपीएल सट्टा में पूर्व नगर सेवक समेत 2 अरेस्ट

  • अंजनगांव सुर्जी में छापा

Loading

अंजनगांव सुर्जी. मुंबई इंडीयन्स व आरसीबी के बीच खेले जा रहे आइपीएल मैच पर बडे पैमाने में क्रिकेट सट्टा खेले जाने की खबर पर ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने अंजनगांव सुर्जी के अनूप आंबेकर के मकान पर छापा मारा. यहां पूर्व नगरसेवक समेत 2 सट्टेबाजों को पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी अनूप दीपकराव आंबेकर (30) तथा पूर्व नगरसेवक निलेश हरिवल्लभ पसारी (45) है. दोनों जैन मोहल्ला, अंजनगांव सुर्जी निवासी है. जिनसे से 26230 कैश, 4 मोबाइल, 1 सोनी कंपनी का एलसीडी, 2 मोटर साइकिलें समेत 2 लाख 51 हजार 230 रुपए का माल जब्त किया है. 

कई दिग्गजों तक पहुंचेगे हाथ

सोमवार की रात आइपीएल में मुंबई इंडीयन्स व आरसीबी के बीच मैच चल रहा था. जिस पर बडे पैमाने में क्रिकेट सट्टा खेले जाने की खबर एलसीबी को मिली. परतवाडा व अंजनगांव सुर्जी में पुलिस आइपीएल सट्टे से जुडी लीक तलाश कर रही थी, तभी उन्हें अनूप आंबेकर के बारे में पता चला. एलसीबी के प्रभारी एपीआय सूरज बोंडे व पीएसआइ आशीष चौधरी व उनकी टीम ने यहां कार्रवाई की. जिसमें मोबाइल पर आइपीएल मैच पर क्रिकेट सट्टा में हारजीत का जुआ खेलते रंगेहाथ पकडे गए. जिनसे 2 लाख 51 हजार का माल जब्त किया. आरोपियों से जब्त मोबाइल से क्रिकेट सट्टे में लिप्त कई दिग्गजों के नंबर, नाम व पत्ते सामने आने की संभावना पुलिस जता रही है. पुलिस मोबाइल सीडीआर से सभी के नाम, पत्ते खंगाल रही है. एसपी डा.हरि बालाजी एन. के मार्गदर्शन में एपीआय सूरज बोंडे, आशीष चौधरी, संतोष मुंदाने, दिनेश कनोजिया, अ.सईद, सुभाष राठौड व माधुरी ने कार्रवाई में सहभाग लिया.

सिटी में भी जोरों पर आइपीएल सट्टा

ग्रामीण की तुलना में सिटी में धडल्ले से आइपीएल सट्टा खेला जा रहा है, रोजाना मैचों पर लाखों रुपए का क्रिकेट सट्टा लगाया जा रहा है. क्रिकेट सट्टे में माहिर बुकियों ने मार्केट, प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र तथा बाजारों में फंटरों के माध्यम से अपने गोपनीय वाटसएप नंबर फैलाए है. जिनके माध्यम से वाटसएप पर आनलाइन बैट लगाई जा रही है. क्रिकेट बूकी रोजाना लाखों के व्यारे-न्यारे कर रहे है. आइपीएल शुरु होने के साथ ही शहर के बूक सक्रिय होकर जमकर चांदी काट रहे है, जबकि शहर क्राइम ब्रांच की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से सवालियां निशान लगाए जा रहे है. क्राइम ब्रांच समेत थाना डीबी स्क्वाड आइपीएल सट्टा की जानकारी जुटाने का दावा कर रही है, लेकिन हमेशा की तरह सिटी क्राइम ब्रांच के सूत्र डिटेक्शन में शून्य की तरह यहां भी कमजोर पड़ रहे है. मानो क्रिकेट बूकी क्राइम ब्रांच से एक कदम आगे है. शहर के सक्रिय क्रिकेट बूक शहर समेत चांदुर रेलवे, यवतमाल, परतवाडा जैसे सेंटरों से पूरा कारोबार चला रहे है.