अंजनगांव में 2 कोरोना पाजिटिव, सड़कों पर जनता, प्रशासन की नहीं नकेल

Loading

अंजनगांव सुर्जी.  तहसील में 2 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने के बाद भी सड़कों पर भीड़ कम नहीं हो रही. लोग नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन ना ही सख्ती दिखा रहा है और न ही कोई कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में कोरोना पाजिटिव का ग्राफ और ना बढ़ जाए. इसकी चिंता नागरिकों को सता रही है.

बीमारी का भी नहीं डर
लॉकडाउन के दौरान कोरोना से सुरक्षा को लेकर अनेक सामाजिक संगठनों व आम लोगों ने स्वयंस्फूर्ति से नियमों का पालन किया. प्रशासन को सहकार्य किया गया. डाक्टर्स व अन्य लोगों ने अन्न छत्र चलाए ताकि कोई भूखा न रहे. लेकिन अब अनलॉक के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर भीड़ उमड़ रही है. 22 जून को कोरोना मरीज मिलने के बाद भी लोगों में डर नहीं है. प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिलाधिकारी ने भी यहां भेंट देकर जायजा लिया व सख्ती की. लेकिन उनके जाते ही हालत जस के तस हो गए.