File Photo
File Photo

    Loading

    नांदगाव खंडेश्वर. दादी की दशक्रिया की पुजा के दौरान नदी में डूबकी लगाते समय 2 पोतों की डूबने से मौत हो गई. यह घटना शनिवार 31 जुलाई को मंगरुल चव्हाला थाना क्षेत्र के खानापुर गवली के साखली नदी प्रकल्प से बहने वाली नदी में हुई. इस घटना से खानापुर गवली में शोक लहर फैल गई है. मृतक मनीष दिलीपराव टोम्पे (23) व ईश्वर रामराव टोम्पे (25)  है.

    दादी ममताबाई टोम्पे का वृध्दावस्था के कारण निधन होने से शनिवार को दशक्रिया कार्यक्रम आयोजित किया था. यहां निम्न साखली डैम के पास से बहने वाली नदी पर पिंडदान के कार्यक्रम के लिए गए थे. पुजा के दौरान पोते मनीष व ईश्वर ने नदी में डुबकी लगाने के लिए एक दुसरे का हाथ पकड़कर नदी में डूबकी लगाई, लेकिन पानी का बहाव अधिक तेज होने से दोनों पानी में डूब गए. 

    परिवार के सामने डूबे

    इस समय पुजा के लिए बैठे दोनों के पिता, भाई व अन्य रिश्तेदारों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. करीब 20 मीटर पर्यंत रिश्तेदारों ने उनका पीछाकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन  दोनों पानी के बवंडर की चपेट में आने से परिवार के सामने डूब गए. सूचना पर मंगरुल चव्हाला पुलिस व तहसील प्रशासन वहां पहुंची. जिन्हें गोताखोरों के माध्यम से दोनों के शव बाहर निकाले. दादी की दशक्रिया पर हुई इस घटना से दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है

    ऐसी घटनाओं के लिए सिंचाई विभाग जिम्मेदार

    दशक्रिया कार्यक्रम के लिए पास पडोस में स्नान के लिए कहीं भी जगह उपलब्ध नहीं है, इसीलिए  परिवार के सदस्य गांव से दूर स्नान गए थे. आधे अधूरे प्रकल्प में बाधने से नदी में जाने के लिए दुसरा कोई मार्ग नहीं है. ऐसी घटनाओं सिंचाई विभाग जिम्मेदार है.- दिलीप टोम्पे, मृतक मनिष के पिता