40 kg plastic bag seized, fined 19,000

Loading

अमरावती. जिले में 8 से 15 अगस्त तक केंद्र सरकार के मार्गदर्शन के अनुसार संपूर्ण जिले में गंदगी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत जिले के ग्रामपंचायत सावर्डी से की गई. गंदगी मुक्त अभियान की शुरुआत होते ही पहले ही दिन 840 ग्रामपंचायत से 2 हजार किलो प्लास्टिक जमा किया गया. जिसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येड़गे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. श्रीराम कुलकर्णी ने जिले के सभी सरपंचों के साथ वीसी व्दारा मार्गदर्शन किया. 

आज शासकीय कार्यालयों की स्वच्छता
गंदगी मुक्त अभियान में 8 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 8 अगस्त को कॉर्नर बैठक आयोजित की गई. रविवार को सुबह से ही गांव गांव से प्लास्टिक जमा करना शुरु हो गया दोपहर तक 2 हजार किलो से अधिक प्लास्टिक जमा हो पाया. 10 को ग्रामस्तर पर आयोजित सभा शासकीय निमशासकीय कार्यालयों की स्वच्छता की जायेगी. 11 को रंगरंगोटी कर ग्रामपंचायत के मुख्य चौक चौराहों की स्वच्छता होगी. 12 को गंदगीमुक्त गांव इस विषय पर आनलाइन पध्दति से छात्रों की स्पर्धा होगी. 13 को श्रमदान से पौंधारोपण व 15 को शाश्वत स्वच्छता की घोषणा कर गंदगी मुक्त अभियान का समापन किया जायेगा.