विधायक सहित 25 नए पाजिटिव, कोरोना 800 के पार

Loading

अमरावती. कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को विधान परिषद सदस्य समेत 25 नए पाजिटिव पाए गए है, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या 820 पर पहुंच गई है. शनिवार को पाजिटिव रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद विधायक सघन इलाज के लिये नागपुर स्थित वोकहार्ट रवाना हुए. इसके पहले पूर्व एक विधायक कोरोना की चपेट में आए थे. नागपुर में सफलता पूर्वक इलाज के बाद लौटे थे. अब फिर एक विधायक कोरोनाग्रस्त होने से जनप्रतिनिधियों में भय देखा जा रहा है. इस बीच शनिवार को शहर के पॉश रिहायशी क्षेत्र मांगीलाल प्लाट, कांतानगर में फिर पाजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा है.

कांतानगर, मांगीलाल प्लाट में प्रवेश
प्रतिदिन नए इलाकों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. शुक्रवार को शहर के कांतानगर व मांगीलाल प्लाट में मरीज पाए गए है. कांतानगर में 2 वर्षीय बालक सहित 40 वर्षीय पुरुष व 36 वर्षीय महिला संक्रमित हुई है. उसी प्रकार मांगीलाल प्लॉट में 52 वर्षीय पुरुष व 48 वर्षीय महिला पाजिटिव पाए गए है. इनके अलावा कृष्णानगर में 36 वर्षीय पुरुष, सिद्धेश्वरी हाउसिंग सोसाइटी में 78 वर्षीय पुरुष, राजोपठ में बजरंग टेकडी की 63 वर्षीय महिला भी पाजिटिव पाई गई है.

शेगांव व अशोकनगर में बढ़ा संक्रमण
शेगांव नाका, अशोकनगर, बडनेरा में संक्रमण बढ़ रहा है. शेगांव नाका परिसर में 38 वर्षीय महिला समेत 12 वर्षीय व 65 वर्षीय पुरुष पाजिटिव आए है. अशोकनगर में 27 वर्षीय महिला, 70 वर्षीय व 25 वर्षीय पुरुष, बडनेरा के जूनी बस्ती में 42 वर्षीय पुरुष व 36 वर्षीय महिला संक्रमित हुई है. वहीं परतवाड़ा में एक ही इलाके में 4 नए मरीज पाए गए है. सायमा कालोनी निवासी 20 वर्षीय पुरुष, 16 वर्षीय पुरुष, 14 वर्षीय पुरूष, 21 वर्षीय महिला पाजिटिव पायी गई है. उसी प्रकार तिवसा तहसील के सातरगांव की 30 वर्षीय महिला भी कोरोना से बाधित हुई है.  

अकोट का परिवार संक्रमित
अकोट के परिवार के 4 सदस्य शनिवार को अमरावती में पाजिटिव पाए गए है. इनमें 45 वर्षीय महिला, 12 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय महिला तथा 17 वर्षीय पुरुष का समावेश है.

जिले की कोरोना स्थिति

कुल पाजिटिव 820

कुल डिस्चार्ज 565

कुल मौत 30

एक्टिव मरीज 225