25,000 पासेस, 64,000 श्रमिक लौटे, 6 रेल, 67 बसों से रवानगी

Loading

अमरावती. लॉकडाउन की वजह से जिले में फंसे अन्य राज्य व जिले के बाहर के श्रमिकों व नागरिकों को अपने गृहनगर जाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पासेस देकर अनुमति दी गई, जिसमें जिला प्रशासन के माध्यम से अब तक 24,623 पासेस दी गई हैं. ट्रेन से जाने वालों को पासेस की आवश्यकता नहीं है. बसों के लिये एक वाहन पास पर लगभग 25 लोगों को अलाउड किया गया. इस तरह 64,296 श्रमिक अपने घर लौटे.

SP आफिस से 13,582 पासेस
जिला पुलिस की ओर से जिला ग्रामीण तथा शहर पुलिस आयुक्तालय के माध्यम से जिले के बाहर जाने वाले 13,582 नागरिकों को पासेस देकर अनुमति दी गई, जिसमें ग्रामीण पुलिस ने 3,110 तथा शहर पुलिस ने 10,472 दिए हैं. इनके माध्यम से अन्य सैकड़ों नागरिक निजी वाहनों के माध्यम से अपने घर रवाना हुए है.

जिलाधिकारी कार्यालय से 9,314 पास
जिले में अन्य राज्य के निवासियों को घर जाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पासेस की अनुमति दी गई, जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय से 9,314 पासेस के माध्यम से 26,924 नागरिक घरों को रवाना हुए हैं.

6 ट्रेन, 67 बस के माध्यम से नागरिक रवाना
जिला प्रशासन की ओर से अमरावती जिला में फंसे नागरिकों के लिए 6 ट्रेन व 67 बस की सुविधा दी गई, जिसमें माध्यम से 2,032 परप्रांतीय नागरिकों को रवाना किया गया.