268.3 mm rain so far in district, Melghat lowest

Loading

अमरावती. इस वर्ष जिले में हुई बारिश का औसत अपेक्षानुरूप रहा है. जिले की सभी 14 तहसीलों में 268.3 मिमी की औसत से वर्षा हुई है. 30 जुलाई तक 268.5 मिमी बारिश का अनुमान था. इस हिसाब से 99.90 प्रतिशत दर्ज हुई है. लेकिन जिला का हिल स्टेशन मेलघाट में सबसे कम वर्षा दर्ज की गई. धारणी में 348.6 मिमी की तुलना में केवल 197.1 मिमी, यानी केवल 56.5 प्रतिशत बारिश हुई. उसी प्रकार चिखलदरा में 429.8 मीमी की तुलना में केवल 201.3 मिमी, यानी केवल 46.8 प्रश वर्षा दर्ज की गई

भातकुली में सर्वाधिक
जिले के दर्यापुर तहसील में सर्वाधिक 215.7 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई. उसी प्रकार भातकुली में 143.6 प्रश, अंजनगांव सुर्जी में 140.9 प्रश, चांदूर बाजार में 137.3 प्रश, नांदगांव खंडेश्वर में 130.3 प्रश, मोर्शी में 119.4 प्रश, अमरावती में 112.4 प्रश, तिवसा में 108 प्रश, चांदूर रेलवे में 98.9 प्रश, वरुड़ में 88.1 प्रश, अचलपुर में 87.7 तथा धामणगांव रेलवे तहसील में 85.4 प्रश वर्षा हुई.

जिले में 30 जुलाई तक दर्ज बारिश (मिमी में)

तहसील अनुमान दर्ज प्रतिशत

दर्यापुर 180.1 388.5 215.7

भातकुली 223.7 321.3 143.6

अंजनगांव सुर्जी 188.2 265.2 140.9

चांदूर बाजार           208.2           285.9 137.3

नांदगांव खंडेश्वर 240.4 313.2 130.3

मोर्शी 227.9 272.0 119.4

अमरावती           254.2 285.7 112.4

तिवसा 199.7 215.7 108.0

चांदूर रेलवे           220.4 217.9 98.9

वरुड 260.1 229.2 88.1

अचलपुर 248.2 217.7 87.7

धामणगांव रेलवे 274.8 234.6 85.4

धारणी 348.6 197.1 56.5

चिखलदरा           429.8 201.3 46.8

औसत 268.5 268.3 99.9