Representative Image
Representative Image

    Loading

    अमरावती. पूर्व पार्षद जयश्री अजय मोरय्या के साथ उनके ही सगे भाई व भाभी ने अकोला जनता कमर्शियल बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर 27 करोड़ रुपए की जालसाजी करने का आरोप लगाया गया है. इस बारे में यवतमाल जिले के पुसद शहर के वसंत नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 9 लोगों पर मामला दर्ज किया है. जयश्री मोरय्या व उनके भाईयों के नाम पर पुसद में शराब बिक्री का लाइसेंस है.

    जयश्री के भाई नंदकिशोर जुगलकिशोर जयस्वाल, भाभी रश्मी जयस्वाल ने अकोला जनता कमर्शियल बैंक की पुसद शाखा के तत्कालीन मैनेजर रवि जयस्वाल, लेखापाल सतीश मलमणे, लक्ष्मीकांत चौधरी, रवि धुलधुले, राजू काबंले सहित अन्य ने मिलीभगत कर बैंक में जयश्री मोरय्या के नाम पर फर्जी खाता खुलवाया और इस खाते के जरिये 27 करोड़ 25 लाख 34 हजार 860 रुपए की हेराफेरी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.