दामोदर यार्न कंपनी के 27 कर्मचारी पॉजिटिव, एमआयडीसी परिसर में घबराहट

Loading

नांदगांव पेठ: नांदगांव पेठ की फाईव स्टार एमआयडीसी स्थित  दामोदर यार्न कंपनी के 27 कर्मचारियों की थ्रोट स्वैब रिपोर्ट पाजिटिव पायी गई.  सभी को उपचार हेतु कोविड 19 हास्पिटल में दाखिल किया गया है. 

मरीज पाए जाने के बाद भी कंपनी शुरु
माहुली जहांगीर के  प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र द्वारा  शनिवारी दामोदर यार्न कंपनी के 82 कर्मचारियों की जांच की गई.  जिनकी रिपोर्ट मंगलवार की रात मिली. इनमें से 27 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी. दो सप्ताह पहले इसी कंपनी में 1 कर्मी पाजिटिव आया था. जिसके बाद 27 जुलाई को और 11 कर्मी पाजिटिव पाए गए.

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने माहुली जहांगीर दौरे के दौरान दामोदर कंपनी में शिविर आयोजित कर सभी कर्मियों की जांच के आदेश दिए थे. जिसके अनुसार डा. रवीन्द्र शिरसाठ के मार्गदर्शन में शनिवार को शिविर लिया गया. पाजिटिव मरीजों में 12 महिलाएं व 15 पुरुषों का समावेश है. 11 पाजिटिव पाए जाने के बाद भी कंपनी शुरु रखी गई. उत्पादन जारी था. इसी का नितिजा रहा की यहां कोरोना का प्रसार तेजी से हुआ.