कोरोना के साथ डेंगू की एंट्री-शहर में 3 पाजिटिव, 10 संदिग्ध

Loading

अमरावती. एडीज इजिप्त मच्छर के दंश से होनेवाली डेंगू बीमारी ने शहर में एंट्री की है. महानगरपालिका द्वारा जुलाई माह में की गई संदिग्धों की जांच में 3 पाजिटिव तथा 10 संदिग्ध पाए जाने से स्वास्थ्य प्रशासन हड़बड़ाकर जाग गया है. कोरोना के साथ डेंगू के मरीज शहर में पाए जाने से मनपा प्रशासन का सिरदर्द बढ़ गया है. शहर में कोरोना का कहर शुरू होने से मनपा प्रशासन उपाय योजना में व्यस्त है. ऐसे में डेंगू धीरे धीरे अपना पैर पसार रहा है. मनपा द्वारा निजी अस्पताल के मरीजों के रक्तजल नमूने अकोला की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा, जिसमें 3 पाजिटिव पाए जाने की जानकारी सामने आयी. 

शहर के कुछ क्षेत्रों में डेंगू के मरीज पाए गए है. अब तक 3 मरीज पाजिटिव पाए गए है. इसे गंभीरता से लेकर उपाय योजना शुरू कर दी गई है. मच्छरों के उत्पत्ति स्थान नष्ट करने के साथ जनजागृति की जा रही है.-विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी, मनपा.

बारिश में कीट जन्य बीमारियों का प्रादूर्भाव बढ़ जाता है, जिसके चलते नियमित बीमारियों के मरीज भर्ती हो रहे है. लेकिन अब तक डेंगू के मरीज पाए नहीं गए है.-श्यामसुंदर निकम, जिला शल्य चिकित्सक