File Photo
File Photo

Loading

अमरावती. शहर में झुग्गी झोपड़पट्टियों में छिपकर चोरियों को अंजाम देने वाले चिखलदरा के चोर गिरोह का गाड़गे नगर पुलिस ने ना सिर्फ पर्दाफाश किया बल्कि इस गिरोह के 3 सदस्यों को हिरासत में लेकर उनसे 4 तोला सोना, 300 ग्राम चांदी व 10 हजार कैश समेत लाखों का माल जब्त किया है. आरोपी शाम दारसिंबे (20), करण वाडीवाल (22) तथा संजय धुर्वें (19) है. सभी चिखलदरा के गवलीपुरा निवासी है. इन आरोपियों ने 3 बड़ी चोरियां कबूली है, जिनसे कई चोरी के मामले सामने आने की संभावना है.

झोपड़पट्टी में छिपे थे चोर

तीनों आरोपियों के रिश्तेदार नवसारी के राजपुत ढाबा के पास झुग्गी झोपड़पट्टियों में रहते है. आरोपी यहां रात के समय चोरियों को अंजाम देकर छिपने के लिए इन झुग्गी झोपड़ी का उपयोग करते. इन आरोपियों ने सितंबर माह में पुष्पक कालोनी, रंगोली लान के पास समेत अन्य जगह चोरियां की है. पुलिस ने इन चोरियों की जांच करते गोपनिय तरीके से आरोपियों के बारे में जानकारी निकाली.

4 तोला सोना समेत लाखों का माल जब्त

जिसमें शाम दारसिंबे के गिरफ्तार होने के बाद अन्य 2 आरोपी भी हिरासत में लिया. जिनकी निशानदेही पर 4 तोला सोना, 300 ग्राम चांदी व 10 हजार कैश जब्त की है. वर्ष 2018 में शाम दारसिंबे को पुलिस इससे पहले गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य 2 आरोपियों का कोई रिकार्ड़ नहीं है. जिनसे कई चोरियां सामने आने की संभावना है. गाड़गे नगर थानेदार मनीष ठाकरे के नेतृत्व में एपीआय महेश इंगोले, शेखर गेड़ाम, सुभाष पाटील, सतीश देशमुख, विशाल वाकपंजार, अथर बेग, प्रशांत वानखड़े कार्रवाई में शामिल हुए.