90 Q. in the division Sowing settlement, Yavatmal topper, Akola lagging behind

Loading

चांदूर बाजार. प्रधानमंत्री किसान आर्थिक सहायता योजना के तहत किसानों के खातों में त्रुटियां रह जाने से अनेक किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में इन किसानों के खातों की गलतियां दुरुस्त करने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आसेगांव मंडल में आयोजित शिविर में 312 किसानों ने खातों की त्रृटियां दुरुस्त करवायी. 

25 गांव के किसान शामिल
केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने हेतु  प्रधानमंत्री किसान सहायता योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, छोटे और मध्यम किसानों को 3 चरणों में 6,000 रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता दी जाती है. लेकिन कई किसानों के खाते निकालते समय दस्तावेजी त्रुटियां रह जाने से उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाता, जिसके चलते इस शिविर में किसानों के खाते दुरुस्त किए गए. इस शिविर में कुल 25 गांवों के किसान शामिल हुए. इस शिविर के बारे में सूचित करने के लिए प्रत्येक गांव में मुनादी दी गई. तहसीलदार अभिजीत जगताप ने भी शिविर का दौरा किया. आसेगांव बोर्ड अधिकारी गजानन तिथि, पटवारी पखारे, अवारे, मालोडे आदि इस समय उपस्थित थे.