Black fungus poses major challenge in Maharashtra after Corona, demand for injections increased up to 100 times
File Photo

Loading

अमरावती. कोरोना का कहर लगाकर जारी है. शुक्रवार की देर रात कोरोना से और 4 रोगियों ने दम तोड़ दिया, जिससे कोरोना से मृतकों की संख्या 58 हो गई है, वहीं शनिवार को और नए 35 मरीज कोरोना मरीज मिलने से संख्या बढकर 2100 हो गई है. अब तक 1426 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है.

2 ग्रामीणों ने दम तोड़ा
कोरोना ग्रस्त 4 मरीजों ने एक ही दिन में एक साथ इलाज दौरान दम तोड़ दिया. जिसमें  बेस्ट हास्पीटल में इलाज ले रहे अचलपुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई. जबकि सिंधी चौक राम लक्ष्मण अपार्टमेंट में रहने वाले 57 वर्षीय पुरुष, चांदुर बाजार के देउरवाडा निवासी 60 वर्षीय पुरुष तथा बालाजी नगर निवासी 59 वर्षीय पुरुष ने सुपर स्पेशालिटी के जिला कोविड अस्पताल में इलाज दौरान दम तोड़ दिया. यह 4 मरीज अलग-अलग तारिखों पर पॉजिटिव होने से कोविड अस्पताल में भरती हुए 

नए क्षेत्रों में फैला कोरोना
शनिवार को 35 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. नए क्षेत्रों से कोरोना रोगी पाए गए है. जिनमें से  व्दारकानाथ कालोनी, नमुना गल्ली, गंगोत्री नगर, यंकय्यापुरा, विलास नगर, नेरपिंगलाई का समावेश है. एसआरपीएफ कैप में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसमें 30 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय पुरुष तथा 29 वर्षीय पुरुष का समावेश है.