And 2 increased, 287 numbers - found positive in Prabha Colony, Compasspura

    Loading

    अमरावती. संक्रमण दर कम होने के साथ अब मौतों का आंकडा भी कम हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबिस घंटे में जिले में कुल 5 मरीजों की मौत हुई है. इनमें परतवाडा के गुप्ता कालनी की 60 वर्षीय महिला, दर्यापुर के गायवाडी निवासी 80 वर्षीय पुरूष, अंजनगाव सुर्जी की 60 वर्षीय महिला, नांदगाव खंडेश्वर के सावनेर की 60 वर्षीय महिला तथा चांदूर बाजार के सुरली निवासी 60 वर्षीय पुरूष का समावेश है. जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1506 पर पहुंच गई. सोमवार की रिपोर्ट में 208 नए पाजिटिव मरीज भी पाए गए है. 

     95 प्रश हुआ रिकवरी रेट

    जिले में अब तक कुल 94 हजार 289 कोरोना पाजिटिव पाए गए है. जिनमें से 89599 कोरोना मुक्त हुए है. शेष 3184 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 1018 मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती है. जबकि महानगरपालिका क्षेत्र के 454 मरीज होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे है तथा ग्रामीण क्षेत्र के 1712 मरीज क्वारंटाइन सेंटर में इलाज ले रहे है. संक्रमण के गिरते आंकडे तथा डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढने से रिकवरी रेट 95.03 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

    सोमवार तक कोरोना अपडेट

    पाजिटिव 208 (कुल 94,289)

    डिस्चार्ज 439 (कुल 89,599)

    मौतें 5 (कुल 1506) 

    एक्टिव मरीज 3184

    भर्ती मरीज 1018

    होम आइसोलेशन (मनपा) 454 

    क्वारंटाइन सेंटर (ग्रामीण) 1712

    रिकवरी रेट 95.03 प्रश

    डेथ रेट 1.60 प्रश