File Photo
File Photo

    Loading

    अमरावती. जिले में कोरोना संक्रमण का विस्फोट होने से तेजी से संक्रमित रोगी सामने आ रहे है. सोमवार को 5 कोरोना रोगियों की मौत हो गई, जबकि 365 नए पाजिटिव मरीज सामने आये, जिससे जिले में अब तक कोरोना से 635 रोगियों की मौत हुई है , जबकि कोरोना पॉजिटिव की संख्या 45 हजार 760 पहुंच गई है.

    वहीं इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज पाने वाले मरीजों की संख्या 40 हजार 949 हो गई है.  सोमवार को कोरोना से मृतकों में अंजनगांव सुर्जी निवासी 67 वर्षीय महिला, तिवसा के शिववाडी निवासी 55 वर्षीय पुरुष, वरुड के शहापुर निवासी 35 वर्षीय महिला, वरुड़ नांदगांव निवासी  83 वर्षीय पुरुष तथा अमरावती निवासी 28 वर्षीय पुरुष का समावेश है.

    365 दिन का योग

    कोरोना संक्रमण को 22 मार्च को जिले में लगभग 1 वर्ष याने 365 दिन हो गए है, वहीं 22 मार्च को नए कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकडा भी 365 इतना आया है. यह आंकडा योगा योग से एक जैसा आया है. कोरोना को 365 दिन पूरे होने वाले पर सोमवार को 365 नए पाजिटिव सामने आये है.

    जिले में कोरोना की स्थिति

    कुल पाजिटिव 365(45 हजार 760)

    भरती मरीज 1062

    डिस्चार्ज 549(40 हजार 949)

    गृह विलगीकरण(मनपा) 1444

    गृह विलगीकरण(ग्रामीण) 1670

    मृत्यू 5( कुल 635)

    एक्टीव मरीज 4176

    रिकवरी रेट 89.49

    डब्लिंग रेड 32.5

    डेथ रेट 1.39

    कुल सैम्पल 2 लाख 89 हजार 86