सुल्तानपुर में 58 किलो गांजा जब्त, 7.37 लाख के माल समेत 3 नामजद

Loading

तलेगांव दशासर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर में पुलिस अधीक्षक के विशेष दल व तलेगांव पुलिस ने गुप्त सूचना पर दबिश कर 58 किलो गांजा व मोटरसाइकिल समेत 7,36,684 रुपए के माल के साथ 3 आरोपियों को नामजद किया गया है. इनमें नन्दा सुदाम जाधव (34), अरविंद आत्माराम मोहोड़ (55, मेहर बाबा नगर, चांदुर रेल्वे), ऑटो चालक सूरज संजय नगराले (22, धामक) का समावेश है. अरविंद मोहोड तथा सूरज नगराले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

जाल बिछाकर दबीश

सुल्तानपुर में एक घर मे गांजा की बिक्री शुरु होने की जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर पंचो समेत दबीश की. पुलिस ने नंदा जाधव नामक महिला के घर से 8 बॉक्स गांजा जब्त किया गया. आरोपी महिला नन्दा सुदाम जाधव (34) ने पूछताछ में उसने यह गांजा होने की बात कबूल की. पंचो के समक्ष गांजे के बॉक्स को खोलने पर उसमें 57.57 किलो गांजा लगभग 6,84,684 रुपये का माल पाया गया. इस माल के साथ मोटरसाइकिल (एमएच 27, बीए 3826), 2 मोबाइल इस प्रकार तकरीबन 7,36,684 रु. का माल जब्त किया गया. इस कार्यवाही में पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन., उपाधीक्षक सोमनाथ तांबे के मार्गदर्शन में दल के एपीआई अजय आकरे, तलेगांव के थानेदार एपीआई अशोक कांबले, पुलिस कर्मी विजय अवचट, महादेव पोकड़े, रवि बावने, सुनील महात्मे, सय्यद अज़मत, उमेश वाकपांजर, स्वप्निल तंवर, प्राविण पाटिल, पंकज फाटे, महिला पुलिस कर्मी सारिका रेवाले, चालक पंकज वानखड़े ने सहभाग दर्शाया.