68 प्रश ने पहला, 32 प्रश ने लिया दूसरा टीका, संभाग में वैक्सीनेशन ने पकडी रफ्तार

    Loading

    अमरावती. कोरोना महामारी से निपटने तथा संभावित तीसरी लहर के खौफ के चलते नागरिक कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर सजग हो गए है. यही वजह है कि टीकाकरण प्रक्रिया ने रफ्तार पकडी है. संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्राप्त डेली रिपोर्ट के अनुसार 15 जुलाई तक संभाग के 22 लाख 5 हजार 329 याने 68 प्रतिशत लोगों ने पहला टीका लगाया है. जबकि 6 लाख 88 हजार 819 याने 31.94 फीसदी लोग बूस्टर डोज ले चुके है.

    पहले डोज में वाशिम अव्वल

    संभाग के पांच जिलों में पहला डोज लेनेवालों में वाशिम जिला अव्वल है. यहां तय लक्ष्य 4.12 लाख के मुकाबले अब तक 3 लाख 24 हजार 744 याने 78.82 प्रतिशत लोगों ने पहला टीका लगवाया है. उसी प्रकार यवतमाल जिले में 78.79 प्रश, अकोला जिले में 76.89 प्रश, अमरावती जिले में 66.86 प्रश तथा बुलडाणा जिले में सबसे कम 51.96 प्रश नागरिकों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली है.

    दूसरे डोज में बुलडाना आगे

    कोरोना वैक्सीन की दूसरा डोज लेनेवालों में संभाग में बुलडाना जिला आगे है. यहां तय लक्ष्य 1 लाख 87 हजार 200 नागरिकों की तुलना में लगभग 1 लाख 54 हजार 135 याने 82.34 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज लगाया है. जबकि अकोला जिले में 45.87 प्रश, यवतमाल जिले में 26.92 प्रश, वाशिम जिले में 24.39 प्रश तथा अमरावती जिले में सबसे कम 22.94 फीसदी लोगों ने दूसरा टीका लगवाया है.

    जिला वार टीकाकरण का ब्यौरा

    जिला लक्ष्य पहला डोज प्रतिशत लक्ष्य दूसरा डोज प्रतिशत

    अमरावती 803933 537482 66.86 803933 184416 22.94

    अकोला    471457 362545 76.89 247438 113488 45.87

    बुलढाणा 912750 474262 51.96 187200 154135 82.34

    यवतमाल 642609 506296 78.79 506296 136313 26.92

    वाशिम    412000 324744 78.82 412000 100467 24.39

    कुल/ औसत 32,42,749 22,05,329 68.01 21,56,867 6,88,819    31.94