Vaccination
Credit:@ani

    Loading

    अमरावती. 18+ का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू कर फिर हफ्ते भर बाद बंद कर दिया गया. जिससे जिन 18 से 44 आयु वालों ने कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया है. उनके लिए शहर के 7 सेंटरों पर कोवैक्सीन का बूस्टर डोज उपलब्ध है. ऐसी जानकारी मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डा. विशाल काले ने दी. 

    इन केंद्रों पर युवाओं को दूसरा डोज 

    शहर के यंग मुस्लिम सोसायटी अस्पताल नागपुरी गेट, दंत महाविद्यालय अस्पताल,  दस्तुर नगर स्वास्थ्य केंद्र, आयसोलेशन अस्पताल दशहरा मैदान, मनपा मोदी अस्पताल बडनेरा,  शहरी स्वास्थ्य केंद्र विलास नगर व एम आय डी सी सातुर्णा इन 7 सेंटरों पर 18 से 44 आयु वाले जिन लोगों ने कोवैक्सीन का पहला डोज लिया है, ऐसे लोगों के लिए कोवैक्सीन का दूसरा डोज उपलब्ध है. 

    दस्तुर नगर व भाजी बाजार सेंटर पर कोविशिल्ड

    शहर के भाजी बाजार व दस्तुर नगर के वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध है.  45 साल व उससे अधिक आयु वाले नागरिक संबंधित वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोविशिल्ड वैक्सीन का टीका लगवा सकते है.

    को वैक्सीन का दूसरा डोज 

    शहर के 45 से अधिक आयु वाले नागरिकों के लिए कोवैक्सीन का दूसरा डोज डेंटल कालेज व आयसोलेशन अस्पताल दशहरा मैदान सेंटर पर उपलब्ध कराया गया है. जिन लोगों ने को वैक्सीन का पहला डोज 84 दिन पहले लिया है. ऐसे व्यक्तियों को ही वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जाएगा.

    ज्येष्ठ नागरिक व फ्रंट लायनर को प्राथमिकता

    अभी शहर व जिले में केवल ज्येष्ठ नागरिक तथा फ्रंट लाइन वारियर्स का ही वैक्सीनेशन शुरू है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन कार्यक्रम का नियोजन किया गया है. जब तक 18+ के टीकाकरण को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं होते तब तक के लिए मात्र ज्येष्ठ नागरिक व फ्रंट लायनर का ही वैक्सीनेशन शुरू रहने की जानकारी मनपा प्रशासन द्वारा दी गई.