File Photo
File Photo

    Loading

    अमरावती. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोगा की राज्य सेवा पूर्व परीक्षा- 2020 लंबे इंतजार के बाद रविवार को निपटी. सिटी में कुल 36 केंद्रों पर 7775 परीक्षार्थियों ने यह एग्जाम दी. जबकि 3036 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे. निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे ने यह जानकारी दी. 

    फेस मास्क, सैनिटाइजर का प्रबंध 

    पिछले एक वर्ष से परीक्षार्थी राज्य सेवा पूर्व परीक्षा-2020 की प्रतीक्षा में थे. लगातार चार बार यह परीक्षा आयोग ने आगे बढ़ा दी, परंतु परीक्षार्थियों के आंदोलन के बाद आखिरकार रविवार 21 मार्च को यह एग्जाम ली गई. सिटी में प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों का थर्मा मीटर स्कैनिंग गन से टेम्परेचर चेक किया गया. 

    कोरोना संदिग्ध परीक्षार्थियों की स्वतंत्र बैठने की व्यवस्था की गई. प्रत्येक परीक्षार्थी को उफेस मास्क, सैनिटाइजर पाऊच व हैंडग्लोज उपलब्ध कराए गए. परीक्षा सुचारू कराने के लिए जिला प्रशासन ने सिटी में सबी 36 सेंटरों पर प्रबंधों के लिए कुल 1100 कर्मचारी नियुक्त किए थे.