cotton purchage center
File Photo

Loading

अमरावती. सरकारी कपास केन्द्रों पर इस बार गत वर्ष की तुलना में 90 प्रतिशत कपास खरीदी घटी है. गत वर्ष 12 दिसंबर तक जिले में 3.5 लाख क्विंटल कपास तौलाई हुई थी लेकिन इस बार यह खरीदी केवल 37000 क्विंटल तक ही पहुंच पायी है.  फिलहाल जिले में पणन महासंघ के 5 केन्द्रों अमरावती, वरुड, दर्यापुर, मोर्शी व अचलपुर में कपास खरीदी जारी है. अब तक कुल 1324 किसानों ने इन केन्द्रों में पर कपास बेचा. 

2020 में कुल 12.5 लाख माल की आवक

वर्ष 2019 में पणन महासंघ के सभी केन्द्रों पर सफेद सोने की ब‍ंपर आवक हुई थी. इन सभी 7 केन्द्रों पर 27 जिनिंग फैक्ट्री के माध्यम से कुल 12.5 लाख कपास की तौलायी हुई. इस बार भी सरकार द्वारा कपास को 5825 रुपए का समर्थन मूल्य घोषित किए जाने से सरकारी केन्द्रों पर अच्छी ‍आवक की उम्मीद थी. लेकिन यह उम्मीद फिकी पड़ गई है.

पणन महासंघ के अधिकारियों के अनुसार अनुसार इस वर्ष कपास पर बोंड इल्ली व सड़ इल्ली का प्रकोप होने से उपज में 30 प्रतिशत की कमी आयी है. साथ ही जिले में केवल 5 केन्द्र पर 7 जिनिंग के माध्यम से यह खरीदी जारी है. जिससे जिन तहसीलों में केन्द्र नहीं है वहां के छोटे उत्पादक अन्य तहसीलों तक माल ले जाने की बजाय वे आस पास के व्यापारियों को माल बेच रहे हैं.  

निजी बाजारों में दाम बढ़ने का इंतजार 

इस बार खरीफ की फसलों के तहत मुंग उड़द, सोयाबीन जैसी फसलें हाथ से गवां चुके किसान कपास की फसल से उम्मीद लगा रहे थे. लेकिन यह उपज भी संतोषजनक नहीं हुई. जबकि इसी आय पर किसानों को रबी की फसल का व्यवस्थापन व अन्य आर्थिक व्यवहार निपटाने है. ऐसे में अधिकांश किसानों ने अपना माल घरों में रखा है.

सरकारी केन्द्रों पर माल बेचने के बाद भुगतान के लिए इंतजार से बेहतर वे निजी बाजारों में दाम बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि जरुरत के मुताबिक वे फसल बेचकर नगद राशि उपलब्ध कर सकें. इस समय निजी बाजारों में कपास को 5400 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल तक के दाम दिए जा रहे हैं. जो कि समर्थन मूल्य से कम है. फिलहाल निजी बाजारों में कपास की आवक मामूली है. 

हमारे केन्द्रों पर इस बार कपास की आवक गत वर्ष की तुलना में बेहद कम है. गत वर्ष 12 दिसंबर तक 3.5 लाख क्विंटल कपास खरीदी की गई थी लेकिन इस बार अब तक केवल 37167.16 क्विटंल खरीदी हुई है. उपज में कमी इसका मुख्य कारण है. आने वाले आवक बढ़ने के आसार है.-डीयू कांबले, व्यवस्थापक ,काटन फेडरेशन 

जिले में अब तक  की कपास खरीदी

केन्द्र        क्विंटल किसान

अमरावती      6010.45 229

दर्यापुर       22429.7 672

मोर्शी       3765.70 122

वरुड     513.1516

अचलपुर      4448.15 185

कुल     37167.16 1324