covid-19: Indore: Number of people in marriage-funeral process limited due to increase in number of infected

Loading

अमरावती. जिले में सोमवार को 3 महिला व 9 पुरुष इस तरह कुल 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई. अब तक जिले में कुल पाजिटिव की संख्या 230 पर पहुंच गई हैं. पाजिटिव पाए जाने वालों में 4 बुधवारा, 3 मसानगंज, 2 चेतनदास बगीचा, 1 शिक्षक कॉलनी तथा एक 10 वर्षीय बालक दशहरा मैदान का निवासी है. जबकि एक 30 वर्षीय युवक अचलपुर तहसील के काकड़ा गांव का है.

बुधवारा बना नया हॉटस्पॉट
दहिसाथ में रहने वाले पाजिटिव पाए गए पुलिसकर्मी के बुधवारा निवासी पिता रविवार को पाजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को उनके संपर्क में आए 4 और लोग पाजिटिव पाए गए हैं. इनमें 52 व 18 वर्षीय पुरुष तथा 54 व 42 वर्षीय महिला का समावेश है. इनमें 2 लोग पाजिटिव पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्य हैं. जबकि 2 लोग उनके पिता के पड़ोसी है, जिससे बुधवारा में कुल मरीजों की संख्या 5 हो गई हैं. मसानगंज भी कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को यहां 75 व 55 वर्षीय पुरुष के साथ 31 वर्षीय महिला भी पाजिटिव पाई गई. उसी प्रकार मसानगंज से सटे चेतनदास बगीचे के पाजिटिव पाए गए 61 व 30 वर्षीय पुरुष भी इससे पहले पाजिटिव के संपर्क में आए थे.

10 वर्षीय बालक पाजिटिव
दशहरा मैदान से सटे बस्ती में रहनेवाला 10 वर्षीय बालक भी कोरोना पाजिटिव पाया गया. यह बालक कुछ दिनों पहले पाजिटिव पाए गए युवक के परिवार का सदस्य है.