People on the streets in public curfew, police run

Loading

अमरावती. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बगैर मास्क के घूमनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ शहर ट्राफिक पुलिस ने अभियान छेड दिया है. जिसमें बगैर मास्क पहने घुम रहे 108 वाहन चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई कर जुर्माना वसूला है. पश्चिम जोन में 74 तथा पूर्व जोन में 34 मामले दर्ज किए गए हैं.

जिलाधिकारी ने दिए कड़े आदेश
मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता  जैसे उपाय योजनाओं को अमल में न लाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए हैं. इसी तरह संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक ने मास्क पहनना आवश्यक है. जो लोग मास्क नहीं पहनते है ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिये है. इन आदेशों के तहत ट्राफिक पुलिस के दोनों जोन की ओर से मुहिम छेडी गई है. जिसमें बगैर मास्क का इस्तेमाल किए घुम रहे 108 वाहन चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.