1 दिन में 167 लोगों पर कार्रवाई, वसूला 53 हजार जुर्माना

  • मास्क ना लगाने वालों से वसूला 53 हजार जुर्माना

Loading

अमरावती. कोरोना संक्रमण पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बगैर मास्क के घुमने तथा सोशल डिस्टंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुहिम छेडी है. अभियान के पहले दिन 167 लोगों पर कार्रवाई कर 53 हजार 300 रूपए का जुर्माना वसुला गया है. जिला प्रशासन व्दारा छेडी इस मुहिम से हड़कंप मचा ह

कार्रवाई में जुटे 20 पथक

मास्क, सोशल डिस्टंसिंग, स्वच्छता दक्षता उपाय योजनाओं को अमल में ना लाने वाले लापरवाह व बेजिम्मेदार नागरिकों पर कारवाई करने के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों के समावेश वाले 20 पथक की नियुक्ति की गई. इन पथक ने गुरुवार को 167 लोगों पर कार्रवाई कर 53 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला है. बगैर मास्क के घुमने वाले नागरिकों के खिलाफ 161 मामलों में 48 हजार 300 रूपये का जुर्माना वसूला. सोशल डिस्टसिंग का अमल ना करने वाले 5 प्रकरण में 1500 तथा रेटबोर्ड ना लगाने वाले 1 दुकान पर 3 हजार रूपए का जुर्माना वसुला.

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर एफआइआर

जयस्तंभ चौक पर इकठ्ठा होकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जिससे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घोषित कर्फ्यु के आदेश का उल्लंघन करने पर कोतवाली पुलिस ने 6 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें पीएसआइ नरेश मुंडे की रिपोर्ट पर प्रमोद कुचे, महेश देशमुख, संतोष रंगे, अ.मोबीन तथा प्रवीण काकड के खिलाफ मामला दर्ज किया है