congress
File Pic

Loading

अमरावती. भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसान विरोधी विधेयक असांसदिय मार्ग से संसद में मंजूर करवाये. इस नये काले कानून से खेती व किसान ध्वस्त होंगे ऐसा आरोप अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी के शहराध्यक्ष किशोर बोरकर ने लगाते हुए 2 अक्तुबर को इस बिल का विरोध करने तीव्र आंदोलन किये जाने का ऐलान किया. बोरकर ने कहा कि राज्य के कृषि उपज मंडी में लाखों लोगों को रोजगार मिलता ऐसे कानून के कारण उनके रोजगार का क्या? ऐसा सवाल शहराध्यक्ष किशोर बोरकर ने किया है.

विधेयक के विरोध में यदि लाखों किसान सडकों पर उतर रहे है तो भी केंद्र सरकार समझने को तैयार नहीं है. आखिरकार किसानों पर ही  ऐसा अन्याय क्यों इसका जबाव केंद्र सरकार से मांगने के लिए किसानों के साथ खडे रहकर आंदोलन करने के लिए भी तैयार है. इसलिए 2 अक्तुबर को 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में किसान विरोध काला कानून पिछे लेने की मांग शहर कांग्रेस की ओर से की जायेगी. इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन भी बोरकर ने किया है.