कृषि बिल: कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा

  • राज्य सहप्रभारी आशीष दुआ आए

Loading

अमरावती.  केंद्र सरकार के कृषि बिल का कांग्रेस देशभर में कड़ा विरोध कर रही है. इसी क्रम में शुरू किये गए हस्ताक्षर अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.  राज्य के सहप्रभारी आशीष दुआ ने अमरावती पहुंचकर इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिरुध्द उर्फ बबलू देशमुख के साथ मीटिंग की.   

राज्य से 2 करोड़ हस्ताक्षर

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुजीब पठान, विधायक बलवंतराव वानखड़े उपस्थित थे. केंद्र सरकार व्दारा लाए गए तीन कानून के विरोध में देशभर में आंदोलन किए जा रहे है. यह काले कानून रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को महाराष्ट्र से 2 करोड़ हस्ताक्षर का निवेदन दिया जाना है. जिसके लिये अमरावती जिले में किसान विरोधी कृषि बिल रद्द करने की मांग को लेकर शुरू मुहिम को लेकर राजद्य के पार्टी सहप्रभारी आशीष दुआ ने जिला अध्यक्ष बबलू देशमुख से चर्चा कर जिले के कामकाज की समीक्षा की.