निजी बस यातायात को 100 प्रश अनुमति दें

  • प्रहार जनशक्ति पार्टी की आरटीओ से मांग

Loading

अमरावती. जिले में शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में यात्री वाहनों को शतप्रतिशत क्षमता से यातायात करने अनुमति दें ऐसी मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से बुधवार को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी से की गई. प्रहार सेवक रोशन देशमुख के नेतृत्व में निजी बस मालिक संगठन ने आरटीओ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. 

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो

कोरोना महामारी में शासन ने निजी यात्री यातायात करते समय यात्री क्षमता निश्चित की थी. बावजूद इसके अन्य वाहन चालक क्षमता से अधिक यात्री ले जा रहे है. जिसमें निजी वाहन मालिकों का नुकसान हो रहा है. इसके अलावा एसटी महामंडल को शतप्रतिशत यात्री क्षमता की अनुमति दी गई है. उसी तर्ज पर निजी यात्री यातायात को भी शतप्रतिशत सिटींग कैपेसिटी की अनुमति देने की मांग की. यदि नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो वाहनों की जांच कर उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से की गई. इस समय रोशन देशमुख, अमित वानखड़े, ज्ञानेश्वर करड़े, नंदकिशोर काले, विशाल घोडेस्वार, सागर देशमुख, उमेश मेहरे, विजय ठाकरे, गोलु पाटिल, मुकुंद संत, शरद जोशी, मनिष राऊत, बालू देशमुख, पंकज मेटकर, प्रशांत घोगरे आदि उपस्थित थे.