Also distributed 6,522 PPE moths, 15,950 N-95 masks to Corona warriors.

Loading

अमरावती. राज्य सरकार कोरोना से जंग के लिये जिला प्रशासन को हर तरह की साजो सामग्री से सज्ज करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है. इसी क्रम में शासन ने जिला प्रशासन को 6,522 पीपीई कीट और 15,950 एन-95 मास्क उपलब्ध कराए. पीपीई कीट और एन-95 मास्क कोरोना वारियर्स की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगे और भी पीपीई कीट और एन -95 मास्क आवश्यकता के अनुसार शासन द्वारा उपलब्ध कराये जाएंगे. ऐसी जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.

2 लाख 4 हजार ट्रिपल लेयर मास्क
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एन-95 मॉस्क समेतट्रिपल लेयर के 2 लाख 4 हजार मास्क भी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए है.

कोविड-19 के रोगियों के लिए 40 वेंटिलेटर
कोरोना बाधित रोगियों का सुपर स्पेशालिटी के कोविड-19 सेंटर में उपचार किया जा रहा है. इसके अलावा शहर में 4 व ग्रामीण क्षेत्रों में 6 कोविड-19 सेंटर स्थापित किए गए हैं. हास्पिटल में क्रिटीकल व कोविड-19 रोगियों के लिए शासन से अमरावती जिले के लिए 40 वेंटिलेटर उपलब्ध किए गए. इसके अलावा 1.5 लीटर के 282 और 07 लीटर के 135 आक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध किए गए हैं.