बीएड सीईटी, यूनिवर्सिटी के पेपर एक ही दीन, टाइम टेबल में में बदलाव की मांग

Loading

अमरावती. संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय परीक्षा के साथ बीएड सीईटी के पेपर भी एक ही दिन आने से छात्रों के शैक्षणीक नुकसना की संभावना बनी है. जिससे नए टाइम टेबल के अनुसार 20 अक्टूबर से शुरु होनेवाली परीक्षा भी विवादों में घिर गई है. छात्रों पर बीएड सीईटी अथवा विश्वविद्यालय परीक्षाओं में से एक को छोड़ने की नौबत आन पडी है. 

एमएस्सी के पेपर ओवरलैप

नए टाइम टेबल के अनुसार, एमएससी रसायन विज्ञान के पेपर और बीएड सीईटी के पेपर एक ही दिन आ रहे है. बीएड सीईटी परीक्षा 21, 22, 23 अक्टूबर को है, एमएससी के पेपर भी उसी दिन होंगे. जिसके चलते परीक्षार्थियों ने टाइम टेबल में बदलाव करने की मांग कुलगुरु डा.मुरलीधर चांदेकर से की है.

दिन भर में कभी भी दे सकेंगे पेपर 

एक ही दिन दो पेपर आने की जानकारी हैं. सीईटी परीक्षा वाले छात्रों को विश्वविद्यालय के पेपर दिनभर में कभी भी देने की सुविधा मुहैया कराने पर विचार विमर्श शुरु है. विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में शीघ्र ही निर्देश जारी करेगा. 

-डॉ. हेमंत देशमुख, संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल