हरिसाल में भुंगडू बाजार हाउसफुल्ल

  • खरीदारी के लिये उमड़ी भीड़

Loading

धारणी. मेलघाट में पारंपारिक भुंगडू बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. गत बुधवार को हरिसाल बाजार यानि भुंगडू बाजार में सजीं सैकड़ों दूकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. बड़े-बुजुर्गों से लेकर बच्चा कंपनी व महिलाएं भी इस बाजार में अपने पसंदीदा सामग्री खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे है. 

लाउडस्पीकर पर जनजागृति 

आइपीएस आफिसर नचिकेत कदम बाजार में लोगों को लाउडस्पीकर पर सूचनाएं देते नजर आए. आदिवासी भाषा में नाबालिग लड़का-लड़की को भागकर साथ में नहीं जाने का आह्वान कर इस बारे में कानून की भी जानकारी लाउड स्पीकर पर दी जा रही है. कोरोना को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है. पुलिस विभाग द्वारा लगाये गए सूचना फलक का वाचन स्थानीय युवक-युवतियों से कराया गया. बाजार में अवैध धंधे वालों के खिलाफ आइपीएस आफिसर कदम की कार्रवाई की इतनी दहशत हो गई है कि अब दूर-दूर तक अवैध धंधे नजर नहीं आ रहे है. पुलिस कर्मी शैलेश वानखड़े, अजय युवनाते, सावरकर, रवि पाखरे, होमगार्ड कस्तुरे व अन्य पुलिस कर्मी बाजार में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे है.