Fire
Representational Pic

    Loading

    चांदुर रेलवे. तहसील के आमला गांव में कड़बाघर में आग लगने से कड़बा जलकर खाक हो गया. 5 किसानों का माल खाक होने से उन पर मुसीबत गहरा गई है. वर्ष भर मवेशियों के लिए खाद्य की व्यवस्था को लेकर अब किसानों की चिंता बढ़ी है. यह आग सोमवार को दोपहर 3 बजे लगी. चांदूर रेलवे की दमकल ने आग पर काबू पाया.

    3 बैल भी झुलसे

    संत एकनाथ महाराज मंदिर के पास किसानों ने यह कड़बा स्टोर किया था. दोपहर के समय इस कड़बाघर से आग की लपटें निकली दिखायी दी. इस आग में सुरेश बाखडे, गोपाल दामोदर रुईकर, विनोद बाभूलकर, प्रतापसिंह बघेल व प्रकाश पाचपोर कड़बा खाक हो गया. साथ ही बाभूलकर के 3 बैल भी इस आग में झुलस गए. आग के कारणों का पता नहीं चला. घटना की सूचना मिलते ही पंस उपसभापती प्रतिभाताई डांगे , सरपंच प्रदीप कुबडे, पुलिस पाटिल शाम चर्जन वहां पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.