Containment Zone

Loading

अमरावती. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मसानगंज व इतवारा बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. ताकि कोरोना फैलने से रोका जा सके, लेकिन प्रतिबंध के बाद भी कंटेनमेंट जोन में खुलेआम नाश्ता बिक्री की जा रही है, जिससे निगमायुक्त के समक्ष नाश्ता विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई. अतिक्रमण पथक प्रमुख गणेश कुत्तरमारे के साथ योगेश कोल्हे की टीम ने मसानगंज व इतवारा में यह कार्रवाई की. गांधी चौक में भी बेचा जा रहा नाश्ता जब्त किया. 

2,700 जुर्माना
हमालपुरा जोन के अंतर्गत स्वास्थ्य अधीक्षक अरुण तिजारे की उपस्थिति में दस्तुरनगर चौक में मास्क नहीं लगाने वाले 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 300 रुपये प्रति व्यक्ति के अनुसार 2,700 रुपयों का जुर्माना ठोंका गया. इस समय स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, पंकज तट्टे, बिटप्युन राजेश पचेल, मुकेश निंधाने उपस्थित थे.