marriage

Loading

नांदगाव खंडेश्वर. तहसील के बोपी गांव में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर में बैठाकर घर ले आया. लॉकडाउन के सभी नियमों की पालन करते हुए यह आदर्श ब्याह रचाया गया.

सर्वत्र हो रही सराहना
बोपी गांव के अशोक टाले के पुत्र गजानन का विवाह 1 जून को कारंजा तहसील के नारेगांव निवासी गजानन जलके की पुत्री से होना तय था. लेकिन लॉकडाउन के कारण दोनों परिवारों ने यह विवाह आदर्श तरीके से करने का निर्णय लिया. जिसके तहत दूल्हे सहित 5 लोग ट्रैक्टर में बारात लेकर नारगांव पहुंचे. फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क जैसे नियमों का पालन करते हुए विवाह की रस्मे निपटाई गई. बगैर तामझाम व बैण्ड बाजे के विवाह की रस्मे पूरी होने के बाद वर-वधू को भी ट्रैक्टर में बैठाकर घर लाया गया. उनके इस आदर्श विवाह की सर्वत्र सराहना हो रही है. इस विवाह समारोह में वैभव शेंडे, दिगंबर तुरुक, सत्यम लाड आदि सहभागी हुए.